बीकानेर,शिक्षा सत्र 2021-22 में 12वीं पास आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को स्कूटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छात्राएं 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेगी। डीईओ माध्यमिक ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। एडीईओ शैक्षिक भूप सिंह तिवारी ने बताया कि काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में राज्य में सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग की चयनित गर्ल्स को स्कूटी दी जाएगी।
शिक्षा सत्र 2021 में राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा में 65% और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाली ऐसी मेधावी छात्राएं जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम हो वे आवेदन की पात्र होगी। योजना के तहत हर जिले से एक तय संख्या में छात्राओं की मेरिट तय की जाएगी और उसी आधार पर स्कूटी मिलेगी।
आवेदन करने वाली गर्ल्स को ही स्कूटी मिलेगी और आवेदन नहीं करने पर मेरिट से अधिक अंक होने के बाद भी संबंधित छात्राएं को स्कूटी नहीं दी जाएगी। तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्रा के पास जन आधार कार्ड होना जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन आयुक्त कॉलेज शिक्षा की वेबसाइट पर किए जाएंगे।