बीकानेर, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत स्वीकृत आवासों को तय समय में पूरा कराने एवं समय पर किश्त हंस्तांतरण के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पखवाडा’ 07 से 21 फरवरी तक मनाया जाएगा।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि इसके मद्देनजर सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वर्ष 2021-22 के स्वीकृत आवासों की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्तों के नियमानुसार भुगतान कराए जाएं। साथ ही प्रत्येक 20 आवासों पर एक प्रभारी नियुक्त कर आवासों को प्रारम्भ करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों ने किश्त प्राप्त करने के पश्चात आवास निर्माण पूर्ण नहीं करवाया है और बार-बार सम्पर्क करने के बावजूद चालू नही कर रहे हैं, उनके विरूद्ध राजकीय नियमानुसार वसूली की कार्यवाही के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
साथ ही शत प्रतिशत आवासों के लिए नरेगा कन्वरजेंन्स से मस्टररोल जारी कराने तथा पखवाडे के तहत लाभार्थियों को योजना के लाभ व उपयोग की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।