बीकानेर, । जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को कोविड मैनेजमेंट पर तैयार डाॅक्यूमेंट्री फिल्म ‘समन्वित प्रयास, सुखद परिणाम’ लांच की।
डाक्यूमेंट्री फिल्म में डोर-टू-डोर सर्वे, स्क्रीनिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग, वैक्सीनेशन, आॅक्सीजन मैनेजमेंट, चिकित्सकीय व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, एनफोर्समेंट, तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर की जा रही तैयारियों सहित कोविड प्रबंधन से जुड़े सभी विषयों का संकलन किया गया है। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के चिकित्सकों, नर्सिंग, पुलिस एवं स्वच्छता कर्मियों के सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी अंकुश पाया जा सका। इस दौरान आॅक्सीजन का प्रभावी प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौती था। ‘आॅक्सीजन मित्र’ नवाचार के माध्यम से आॅक्सीजन का अपव्यय रुका और मरीजों को आवश्यकता के अनुसार आॅक्सीजन मिल सकी। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सीएचसी स्तर की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। पीबीएम अस्पताल में पीकू और नीकू वार्ड विकसित किए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओ. पी. चाहर ने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे, आइएलआइ मरीजों के त्वरित चिन्हीकरण, पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल होम आइसोलेट करना, गांव-गांव में क्वारेंटीन सेंटर बनाना तथा उपखण्ड मुख्यालयों पर कोविड केयर सेंटर बनाने जैसे कार्य कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सहायक साबित हुआ। उन्होंने कहा कि डाक्यूमेंट्री फिल्म में सभी तथ्यों को प्रभावी तरीके से संकलित किया गया है। इस डाक्यूमेंट्री की स्क्रिप्ट लेखन और वाइस आॅवर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य द्वारा किया गया है। निर्देशन एनआरएचएम के आईईसी काॅर्डिनेटर मालकोश आचार्य ने किया है। वहीं फिल्म गोल्डन सैंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है। डाक्यूमेंट्री को हैल्थ बीकानेर यूट्यूब चैनल, ट्विटर व फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है
इस दौरान आरसीएचओ डाॅ. राजेश गुप्ता, डाॅ. रमेश चंद्र गुप्ता, डॉ सी.एस. मोदी,डाॅ. योगेन्द्र तनेजा, डाॅ. नवल गुप्ता, डीपीएम सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।