लूणकरणसर: पैंथर के पदचिन्ह मिलने से फैली सनसनी,वन विभाग टीम मौके पर
सुरनाना गांव में जगली जानवर आने की सूचना।
सुरनाना गांव के दक्षिण में गुरुवार को अलसुबह करीब साढ़े 3 बजे के आसपास खेत की रखवाली कर रहे एक किसान को पैंथर जैसा जंगली जानवर दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
चिमनाराम हुडा ने टाइगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ को फोन कर जानवर के बारे में सूचना दी। राठौड़ वन विभाग की टीम सहित मौके पर पहुंचे।
बीकानेर से आई वाइल्ड लाइफ टीम ने जंगली जानवर के पद चिन्ह देखे और मिटी से सैंपल लेकर जांच के लिए लेब में भेजे है।
इस मौके पर वन विभाग से विजय पाल, लेखराम, सुशीला व राजू कायल व ग्रामीणों ने आसपास के खेते में जाकर भी पद चिन्ह देखे व मौके पर एक गीदड़ का शिकार किया हुआ मिला ।