बीकानेर मूछों पर ताव,स्टाइलिश “दाढ़ी का क्रेज इन दिनों युवाओं में बहुतायत में देखने को मिल रहा है। कई अभिनेता, खिलाड़ी या अन्य सेलिब्रिटी भी स्टाइलिश दाढ़ी रखना पसंद करते हैं।
इनको देखकर कई युवा इनकी इन स्टाइल की फॉलो करते हुए भी नजर आते हैं। ऐसी स्टाइलिश दादी और मूंछों के कारण इन युवाओं को कई सीरियल,विज्ञापन,एलबम में भी काम करने का मौका मिल चुका है। अब नई खबर यह है कि दाढ़ी मूंछ रखने के शौकीनों ने मिलकर पहले तो कई जगह पर अपने-अपने क्लव बनाए।
अब इन सब क्लबों को मिलाकर अपना एक नया क्लब बना लिया है, जिसके जरिये वे विदेशों की तर्ज पर बड़ी वियर्ड प्रतियोगिताएं” भी आयोजित करने की दिशा में आगे बढ़ेगे। मार्च अप्रैल में ऐसी ही एक प्रतियोगिता जोधपुर में भी प्रस्तावित है।
क्लब में 400 से अधिक सदस्य शामिल
बीकानेर के वियर्ड मॉडल चन्द्रप्रकाश व्यास ने बताया कि 29 बियर्ड क्लबों को मिलकर हिंदुस्तान बियर्ड क्लब बनाया गया है, जिसमें 400 से अधिक सदस्यों को शामिल किया गया है।
व्यास ने बताया कि आने वाले समय में और भी क्लब से मिलकर नए सदस्य बनाए जाएंगे। क्लब की ओर से बड़े स्तर पर प्रतियोगिताएं का भी आयोजन करवाया जाएगा।
कार्यकारणी में बीकानेर के भी मॉडल
क्लब की ओर से कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें बीकानेर के दो सदस्यों को इसमें शामिल किया गया है। क्लब के फाउंडर राजस्थान जोधपुर के शिवाय सिंह, क्लब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बीकानेर के चंद्रप्रकाश, चेयरमैन महाराष्ट्र के पारस राठौड़, सीईओ महाराष्ट्र के आशीष मिस्त्री व फिटनेस बाबा, एडवाइजरी और शो डायरेक्टर मुकेश कुमार, बोर्ड मेंबर में बीकानेर के राहुल थानवी, मध्यप्रदेश से सुरेंद्र सिंह, बाड़मेर के दलपत सिंह, तेलगाना के रूपेश नायक, पाली के तरुण शर्मा व दिल्ली के पीके शर्मा को शामिल किया गया है।
यह क्लब है शामिल
हिंदुस्तान बियर्ड क्लब में अलग अलग जगहों के 29 क्लबों को शामिल किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से तेलंगाना बियर्ड क्लब, पंजाब बियर्ड क्लब, गुजरात बियर्ड क्लब, इंडिया साउथ बियर्ड क्लब, मध्यप्रदेश बियर्ड क्लब, पाली बियर्ड क्लब, राजस्थान बियर्ड क्लब, बीकानेर बियर्ड क्लब, हरियाणा बियर्ड क्लब, जोधपुर बियर्ड क्लब सहित अन्य बियर्ड क्लबों को शामिल किया गया है।
ऐसी दाढ़ियां हैं फिलहाल चलन में
राजस्थान में पार्शियल बियर्ड, दक्षिण में फुल बियर्ड,गुजरात में स्टाइलिश बियर्ड और अन्य कई राज्यों में हैंडल बार दाढ़ियों के अलावा पूरे विश्व में करीब 17 अलग-अलग तरह की दाढ़ी-मूंछों (बियर्ड) का चलन है।”