Trending Now












बीकानेर,कोविड स्वास्थ्य सहायकों को नर्सेज-2 केडर में शामिल करने,सम्मानजनक वेतन देने सहित मांगों को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। संयोजक रवि आचार्य की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में रोष जताया कि कोरोना काल के समय कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपनी जान की परवान किये बगैर टीकाकरण,घर घर सर्वे,दवा वितरण व सैम्पलिंग कार्य किये है। हमें मिलने वाला वेतन भी बेहद कम है।इतने कम वेतन में हमारा गुजर बसर मुश्किल हो रहा है। कोई केडर न होने के कारण कोविड स्वास्थ्य सहायकों से महीने में 30 दिन 12 से 14 घंटे काम करवाया जा रहा है व कोई कार्य दायरा भी निर्धारित नहीं है। जिससे कोविड स्वास्थ्य सहायकों की बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोविड सहायकों की नियुक्ति नर्सिग की डिग्री व डिप्लोमा लेकर अंक प्रतिशत की मेरिट के आधार पर की गई थी। लेकिन हमें कोविड स्वास्थ्य सहायक का नाम देकर नर्सिग केडर से वंचित किया जा रहा है।

Author