Trending Now












बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र की रोही में नवजात शिशु मिलने का मामला सामने आया है। जामसर थानाधिकारी पवन कुमार के अनुसार जामसर से दो किलोमीटर लूणकरणसर की तरफ पटरियों के पास भ्रूण मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को नवजात शिशु मिला। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। उसे पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम ले जाया गया।

पीबीएम के चिकित्सकों का अनुमान है कि मृत शिशु दो तीन पहले पैदा हुआ होगा। उसके सभी अंग परिपक्व थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।

नवजात के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को हुआ। परिजनों का पता ना लगने की वजह से जामसर एएसआई सुरजाराम, पीबीएम चौकी हैड कांस्टेबल साहबराम डूडी व लक्ष्मण नेहरा की निगरानी में असहाय सेवा संस्थान ने शव को दफनाया। अंतिम संस्कार में असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, ताहिर हुसैन, अशोक कच्छावा, रामा भाई आदि का विशेष योगदान रहा।

बता दें कि पुलिस नवजात के विषय में अभी कुछ भी पता नहीं लगा पाई है। मृत नवजात को रोही में फेंका गया था या जिंदा ही फेंक दिया गया, यह भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 318 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

 

Author