Trending Now












बीकानेर,केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी व देश के सामाजिक कल्याण के लिए बजट 2022 के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। देश जब कोरोना महामारी की भयंकर आपदा से मजबूती से लड़ते हुए विकास का एक नया विश्वास लेकर आ रहा है, ऐसी परिस्थिति में आजादी के अमृत महोत्सव काल में घोषित किया गया यह बजट देश के 2047 के स्वर्णिमकाल यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। दूरदर्शी व समावेशी बजट किसानों, महिलाओं व युवाओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के सशक्त तथा देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ करेगा तथा आत्मनिर्भर भारत की यात्रा को और अधिक मजबूती देगा। वर्ष 2022 के इस बजट से बीकानेर क्षेत्र को बहुआयामी लाभ होगा। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांवों में इंफास्ट्रक्चर मजबूती को बल देने की दिशा में 15,00 करोड़ रूपये की लागत से घोषित की गई वाइब्रेंट विलेज योजना का लाभ सीमावर्ती गांवों को मिलेगा, जिसके परिणास्वरूप रोड कनेक्टिविटी हाउसिंग व डिजिटल कनेक्टिविटी व जीविकोपार्जन के अवसरों में वृद्धि होगी। बीकानेर क्षेत्र सोलर हब के रूप में उभर रहा है। पीएलआई स्कीम के माध्यम से उच्च गुणवत्ता के पीवी मॉड्यूल के स्थानीय निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 19500 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में काम आने वाले इन उपकरणों के देश में ही उत्पादन होने से बीकानेर के सोलर हब की योजना को और गतिशीलता मिलेगी। स्थानीय व्यावसायिक इकाईयों व कृषि उत्पादों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने की दिशा में भारतीय रेल द्वारा “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” योजना शुरू की जाएगी जिससे अनूपगढ़ क्षेत्र में कपास, नोखा में मोठ, श्रीडूंगरगढ़ में मूंगफली के उत्पादकों को मिलेगा। चूंकि वर्ष 2023 को मिलेट्स (बाजरा) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया है तथा बीकानेर में इसका प्रमुखता से उत्पादन किया जाता है। बजट 2022 में की गई घोषणाओं के अनुसार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लिंकेज स्थापित करने की कार्य योजनाओं का लाभ बीकानेर के किसान भाईयों को निश्चित रूप से मिलेगा।

Author