Trending Now




बीकानेर– भाजपा बीकानेर देहात जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने केन्द्रीय आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की 2022- 23 में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए 80 लाख मकानों के निर्माण का पूरा किया जाएगा ये प्रयास देश के गरीब के लिए खुशियां लाने वाला प्रयास है । युवाओं के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 16 लाख नौकरियां व मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां देश के युवाओं के लिए आएंगी जो की उनका उज्ज्वल भविष्य बनाएगी उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने इस बजट में 60 लाख नए रोजगारों का सृजन करने का आश्वासन देकर युवाओं की एक बड़ी मांग को पूरा किया है तो वही 48 हजार करोड़ रुपए से 80 लाख घरों के निर्माण का लक्ष्य तय कर वंचितों के लिए उनके आशियाने के सपनों को पूरा करने का काम किया है। मेघवाल ने कहा है की वंदे भारत के तहत 400 नई ट्रेनें चला कर इस देश की गति को बढ़ावा देने का काम भी वित्त मंत्री ने किया है। देश के 62 लाख लोगों को बेतवां लिंक प्रोजेक्ट के माध्यम से 44605 करोड रुपए की लागत से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा लाभों में मदद करके उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान सुविधा प्रदान करने की घोषणा कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत है।राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा स्वास्थ्य क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण कदम है।

केन्द्रीय बजट को भारत के विकास के लिए बहुत अच्छा व लोक कल्याणकारी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का धन्यवाद व आभार प्रकट करते है ।

Author