Trending Now




जयपुर: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने संसद में मंगलवार को पेश आम बजट को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला करार देते हुए कहा कि यह बजट युवाओं, किसानों एवं महिलाओं को समर्पित है. पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को साकार करने और आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला है. उन्होंने कहा कि बजट गरीब, गाँव और किसान को समर्पित है. यह महंगाई कम करने वाला, रोजगार में वृद्धि करने वाला और किसानों के हाथ मजबूत करने वाला है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 का बजट मंगलवार को संसद में पेश किया. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने आम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट युवाओं, किसानों एवं महिलाओं को समर्पित हैं.   एक बयान में कटारिया ने कहा कि इस बजट से बेरोजगारों को रोजगार, बेघर लोगों को मकान तथा किसानों एवं राज्यों को विकास के लिये पर्याप्त धन उपलब्ध होगा. राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने एक बयान में कहा कि केन्द्रीय बजट सवा सौ करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं पर आधारित सर्व-समावेशी, अभूतपूर्व एवं आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने वाला साबित होगा.

Author