Trending Now




बीकानेर, कुष्ठ रोग निवारण दिवस से शुरू हुए “स्पर्श” कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को प्रचार रथ द्वारा माइकिंग अभियान शुरू हुआ। स्वास्थ्य भवन से उपनिदेशक बीकानेर जोन डॉ राहुल हर्ष, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ द्वारा प्रतिदिन विभिन्न शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के क्षेत्र में घूम-घूम कर कुष्ठ रोग के लक्षण, कारण, जांच, बचाव व उपचार के बारे में जन-जन को जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र के आलावा प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी माइकिंग व जागरूकता गतिविधियाँ जारी हैं जो 13 फरवरी तक चलेंगी। विशेषकर जिन क्षेत्रों से कुष्ठ रोग के केस रहे हैं उन स्थानों पर फोकस किया जा रहा है ताकि आमजन जागरूक होकर जांच के लिए आगे आएं।

Author