Trending Now












राज्य में आठवीं बोर्ड के एग्जाम की लास्ट डेट सोमवार को खत्म हो रही है लेकिन अब तक डेढ़ लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन ही नहीं किया। माना जा रहा है कि स्कूल्स में अवकाश होने के कारण गार्जन को एग्जाम डेट्स की सूचना नहीं है। शहरी क्षेत्र में स्कूल दस फरवरी से ओपन होंगे। ऐसे में शिक्षा विभाग लास्ट डेट में आज बढ़ोतरी करेगा। देर शाम तक लास्ट डेट्स बढ़ाने के आदेश जारी हो सकते हैं। अब दस फरवरी तक फार्म भरने की छूट दी जा सकती है, हालांकि शिक्ष क संगठनों की मांग है कि इसे बढ़ाकर पंद्रह फरवरी किया जाए।

12लाख स्टूडेंट्स ने किया आवेदन

आठवीं बोर्ड परीक्षा में इस साल राज्य के 62 हजार स्कूलों के करीब 13.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे, लेकिन अब तक करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम फार्म ही नहीं भरे हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग को इस एग्जाम की लास्ट डेट बढ़ानी पड़ रही है। दरअसल, स्कूल्स बंद होने के कारण अनेक स्टूडेंट्स को नहीं पता कि फार्म भरे जा रहे हैं। राज्य सरकार ने दस फरवरी से छठी से नौंवी तक की स्कूल्स खोलने के आदेश दिए हैं। लास्ट डेट भी इसके बाद ही रखने की मांग की जा रही है।

दरअसल, 8वीं बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट रविवार है। शनिवार तक लगभग 10.50 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था, जबकि सोमवार सुबह तक ये संख्या बारह लाख तक पहुंच गई। अब महज डेढ लाख स्टूडेंट्स के ही फार्म शेष रहे हैं।

कोविड-19 के चलते फिलहाल आठवीं बोर्ड एग्जाम की डेट तय नहीं की गई है। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं की ओर से होने वाले इस एग्जाम की डेट्स माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के एग्जाम के साथ होती है। शिक्षा विभाग ने आठवीं बोर्ड के लिए कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया है।

ऑनलाइन आवेदन में डूंगरपुर सबसे आगे

आठवीं बोर्ड के ऑनलाइन आवेदन की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार तक डूंगरपुर जिला 91.32% के साथ सबसे टॉप पर है। डूंगरपुर में रजिस्टर्ड 32780 स्टूडेंट्स में से अब तक 29937 आवेदन कर चुके हैं। वहीं 71% के साथ जयपुर जिला सबसे पीछे है। जयपुर में पंजीकृत 128437 स्टूडेंट में केवल 90886 ने ही आवेदन किया है।

बीकानेर में 13561 स्टूडेंट्स आवेदन से वंचित
दो दिन पहले तक बीकानेर जिले में 1983 स्कूलों के पंजीकृत 50725 स्टूडेंट्स में से अभी तक 13561 ने आवेदन नहीं किया है। 26% स्टूडेंट्स आठवीं बोर्ड के ऑनलाइन आवेदन से वंचित चल रहे हैं। इन स्टूडेंट्स के पास अब दो दिन का समय शेष बचा है।

शहरों में 10 फरवरी से खुलेंगे स्कूल
शहरी क्षेत्र में आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए फिलहाल ऑफलाइन स्कूल बंद है। गृह विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब शहरी क्षेत्र में छठी से 9वी क्लास के स्कूल 9 फरवरी तक बंद रहेंगे। पूर्व में यह स्कूल 30 जनवरी तक बंद थे।

Author