Trending Now












बीकानेर। अपना घर मिली वृद्धाश्रम ने इस अपना माह में करवाया निरंतर प्रभु स्वरूप पाँच आवासीयों का अपने लाभान्वित परिवार वालों से मिलन करवाया अपना पता घर वृद्धाश्रम के संस्थापक अशोक अपने मुंधड़ा ने बताया कि इस मुहिम के में हीरालाल अन्तर्गत आवासी धर्मात्मा पुत्र हरिसिंह छिपाल, निवासी गाई, गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), जो जो कि पिछले दस वर्षों से मानसिक स्थिति चासनाल सही नहीं होने के कारण अपने परिवार से पुत्र बिछड़ गये थे और इस दुनिया की भीड़ ओवरा, में खो गये। इस दौरान एक सज्जन से मिली जानकारी पर प्रभु धर्मात्मा को घर में लाया गया और उनका उपचार किया गया। इस उपचार से होने के पश्चात उन्होंने अपना बताया। दस वर्ष के बाद धर्मात्मा परिवार से मिल पाया। इसी कड़ी पुत्र डूडी राजभर निवासी जिला बलिया (उत्तर प्रदेश), कि 04/07/2010 को अपनेघर से (धनबाद), प्रभु सुदामेलाल विन्देश्वरी लाल गुप्ता निवासी जिला पुलामू (झारखण्ड), जो अपने परिवार से पिछले बारह वर्षों से लापता थे। प्रभु नन्दू पुत्र दुर्जन सिंह निवासी पथरिया चिताई, सागर (मध्य प्रदेश), जो कि पिछले आठ वर्ष से अपने परिवार वालों से बिछड़े हुए थे। प्रभु सुशील कुमार निवासी दिल्ली, जो कि पिछले पन्द्रह वर्ष पूर्व अपने परिवार से बिछड़ गये थे। उक्त सभी प्रभुजनों के परिवार से मिलन का दृश्य भावानुकूल रहा। इस मौके पर वृद्धाश्रम के कार्यालय प्रभारी रमेश राठी, मैनेजर ज्ञानसिंह, विष्णु दत्त उपाध्याय तथा समस्त अपनाघर वृद्धाश्रम परिवार उपस्थित रहे।

Author