Trending Now












बीकानेर. जिले में लूट, मारपीट, चौथ-वसूली, हत्या और जानलेवा हमले के बढ़ते अपराधों की असल वजह है बदमाशों की बढ़ती तादाद। पुलिस ने आदतन और सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार करनी शुरू की तो यह १३३७ पर पहुंच गई। इनमें सवा सौ अपराधी तो एेसे है जिनके खिलाफ पांच से ज्यादा अपराध दर्ज हो चुके है। आमजन में इनसे खौफ व्याप्त है। एसे बदमाशों का स्तर हिस्ट्रीशीटरों को पार कर गया है।

निरीक्षक सुभाष बिजारणिया के नेतृत्व में एसपी ऑफिस की एक सेल जिले के सक्रिय बदमाशों का डेटाबेस तैयार कर रही है। डेढ़ महीने में 1337 बदमाशों का अपराधिक रेकॉर्ड एकत्र किया जा चुका है। इनमें पुराने हिस्ट्रीशीटर और ताजा-ताजा उभरे बदमाश शामिल है। इतनी बड़ी तादाद में सक्रिय बदमाशों ने जिला पुलिस की नाक में दम कर रखा है। इसकी वजह थाना स्तर पर आदतन अपराधियों से सख्ती से नहीं निपटने को माना जा रहा है।

हिस्ट्रीशीट खोलना जरूरी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 125 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलना जरूरी हो गया है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक के स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिनके खिलाफ तीन से ज्यादा जमीन संबंधी और पांच से अधिक अन्य गंभीर अपराध के मामले दर्ज है, उनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर नकेल कसी जा सकती है।

वर्तमान में 406 हिस्ट्रीशीटर

जिले में वर्तमान में 406 हिस्ट्रीशीटर हैं। सबसे अधिक 105 हिस्ट्रीशीटर बीकानेर सदर सर्किल में हैं। दूसरे नंबर पर शहर सर्किल में 93 हिस्ट्रीशीटर हैं। नोखा सर्किल में 60, लूणकरनसर में 47, खाजूवाला में 43, कोलायत में 39 एवं श्रीडूंगरगढ़ सर्किल में 19 हिस्ट्रीशीटर हैं।

तीन साल में दर्ज आपराधिक मामले

जिले में पिछले तीन साल में दर्ज मामलों में हत्याए हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, बलात्कार, मादक पदार्थ व हथियार तस्करी, अपहरण के मामले दर्ज हुए हैं। जिले में आपराधिक मामलों का आंकड़ा हर साल बढ़ रहा है। पिछले दो साल से कोरोना के चलते संगीन अपराध के मामले कम दर्ज हुए लेकिन चोरी, नकबजनी, छीना-झपटी, बलात्कार के मामले बढ़े हैं। साल 2019 में 5057, साल 2020 में 4013 एवं साल 2021 में 4338 मामले दर्ज हुए थे। साल 2020 व 2021 में मामले कम दर्ज होने की वजह कोरोना के कारण लगा लॉकडाउन रहा।

बदमाशों की डोजियर बनाएंगे

यह सही है कि जिलेभर में 1337 सक्रिय बदमाशों को सूचीबद्ध किया गया है। करीब सवा सौ तो हिस्ट्रीशीट खोलने के स्तर पर पहुंच चुके है। इनकी डोजियर बनाई जाएगी। इलाके की शांति में खलल डालने वालों को नहीं बख्शेंगे। मुख्यालय से बदमाशों के खिलाफ सख्ती बरतने की अनुमति ली जा चुकी है।

– योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक बीकानेर

Author