
बीकानेर,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया किराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में नवनिर्मित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा स्थापित की गई। इस पार्क में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया
इस अवसर पर कुलपति प्रो.सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को चिरस्थाई रखने के लिए विश्वविद्यालय में विशेष रूप से पीस एंड वायलेंस सेन्टर की स्थापना की गई है, इस सेन्टर के माध्यम से समय-समय पर महात्मा गांधी से जुड़े हुए सेमिनार विचार गोष्ठी संगोष्ठी एवं विशेष पाठ्यक्रम तैयार करने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह पार्क बीकानेर संभाग का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से सबसे बड़ा पार्क बनेगा।
इस सभा में विश्वविद्यालय कुलसचिव यशपाल आहूजा परीक्षा नियंत्रक पो़. राजाराम चोयल, गांधीयन सेन्टर डाँयरेक्टर पो़. अनिल कुमार छंगाणी, श्री कुलदीप जैन, श्री कमल कान्त शर्मा, श्री नवीन खत्री, अतिथि शिक्षक डाँ. चन्द़शेखर श्रीमाली उपस्थित थे