Trending Now




बीकानेर,संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए मौका हालात देखने शुरू किए है।उन्होंने कहा कि जब तक पीबीएम की दशा सुधर नहीं जाती, अस्पताल निरीक्षण करने आते रहेंगे। उन्होंने शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्तइससे दो दिन पहले भी रात को साइकिल पर अस्पताल पहुंच गए थे। अगले दिन जाने शुक्रवार को पीबीएम में मेडिकल रिलीफ बिछाया सोसाइटी की बैठक ली। संभागीय आयुक्त ने शनिवार को अस्पताल भवन और परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां-जहां अव्यवस्थाएं दिखी, अधिकारियों को ठीक करने के निर्देश दिए। अस्पताल के वार्डो में लंबे समय से गद्दे नहीं बदले और मैली और फटी चद्दरों को होने पर भी नाराजगी जताते हुए बदलने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी मिलने पर पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिन्द्र सिरोही को निर्देश दिए कि दुबारा निरीक्षण पर आने के दौरान यह हालात नहीं मिलने चाहिए।

आइकार्ड और एप्रेन में हो स्टाफ

संभागीय आयुक्त ने बिना आइकार्ड तथा बिना एप्रेन घूम रहे चिकित्सकों तथा नर्सिंग स्टाफ को हिदायत दी कि भविष्य में आइकार्ड और एप्रेन पहन कर ही अस्पताल में प्रवेश करें। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के साथ बैठक कर मरीजों तथा परिजनों के साथ अभद्र •व्यवहार नहीं करने और उनकी समस्या सुनकर समाधान करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान टूटे स्ट्रेक्चर, पलंग तथा आइवी फ्लूड स्टैंड की दशा सुधारने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया से ट्रोलियां तथा टूटे पलंगों को सुधारने के लिए भामाशाहों का सहयोग कराने के लिए कहा। संभागीय आयुक्त ने बताया कि 14 फरवरी तक अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कहा है। इस दौरान चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य कर्मियों के साथ भी बैठक करेंगे। इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Author