Trending Now












बीकानेर,दिनांक 25.01.2022 को परिवादी श्री नरपतराम पुत्र आदूराम जाति मेघवाल उम्र 27 साल निवासी पीम्पासर हाल कक्कू पुलिस थाना पांचू ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट दी की मैं वर्ष 2015 से कक्कू में स्थिति सेफराज किसान सेवा केन्द्र पट्रोल पम्प मालिक धमेन्द्र पुत्र पुरबाराम जाति जाट निवासी साधुणा के यहां सेल्समैन की नौकरी करता हूं। दिनांक 24.01.2022 रात्री 2.00 बजे धर्मेन्द्र भाम्भू मुझ नींद से जगाया कहने लगा की तुझे मेरे पिता पुरबाराम को पम्प से 12.50 लाख रुपये नगदी ले जाने का झुठ कहना पड़गा। उस पर मैने झुठ नहीं बोलने की बात कही तो धर्मेंद्र ने लाठी व ड्रडा से मेरे साथ मारपीट व जाति सुचक गालीयां दी तथा मेरा व मेरे ममेरा भाई कालूराम का मोबाईल छीन लिया वगैरा रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर वृताधिकारी नोखा द्वारा जांच शुरु की गई। योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक महोदय बीकानेर द्वारा घटना की गम्भीरता व संवदेनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा श्री भवानीसिंह आरपीएस पुलिस उपाधीक्षक वृत नोखा के सुपरविजन में थाना हाजा पर गठित टीम द्वारा प्रकरण में वांछित मुल्जिम धर्मेन्द्र पुत्र पुरबाराम जाति जाट निवासी साधुणा को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। विस्तृत पुछताछ जारी है।

Author