Trending Now




बीकानेर,जहा एक ओर राज्य सरकार ग्रामीण ओलंपिक खेल करवाकर खेल जगत में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास कर रही हैं, वहीं जिले में कुछ ऐसे गांव भी है जहां के युवाओं के खेल खेलने के लिए प्रर्याप्त संसाधान नहीं है। जिसके चलते ये युवा सेना ,खेल जुड़ी भर्तीयो पर में पिछड़ रहे हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में रोष व्याप्त है। इसी रोष के चलते शुक्रवार को एसएफआई संगठन के युवाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मांग की नौरंगदेसर गांव में खेल मैदान नहीं है, दौडऩे के लिए ट्रैक नहीं है। जिससे गांव सहित आसपास के गांवों के युवा खेल,सेना जुड़ी भर्ती परीक्षाओं से वंचित रह रहे हैं। युवा खेल में अपनी प्रतिभा को उभार नहीं पा रहे है। गांव में खेल मैदान की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले तीन दिन से ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में खेल मैदान बनाया जाए जिससे गांव के युवा खेल व सेना भर्ती की तैयारी कर सके। प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने बताया कि अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो बिहार में जिस तरह स्टूडेंट्स ने उग्र होकर प्रदर्शन किया था उसी तरह बीकानेर में भी उग्र प्रदर्शना किया जाएगा।

Author