बीकानेर,राजस्थान में भले ही कोरोना अपने पीक पर पहुंच रहा है.भले ही 92 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं पर शिक्षा विभाग प्रदेश में स्कूलों को खोलने पर मंथन कर रहा है. चूंकि कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में 30 जनवरी तक स्कूल बंद हैं.
इधर विभाग इस मंथन में लगा है कि 30 जनवरी के बाद स्कूल खोलना चाहिए या स्कूल बंद रहने की तिथि को और बढ़ाना चाहिए. चूंकि शादियों में शरीक होने वालों की सख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है जिसमें बैंड बाजा वाले शामिल नहीं हैं. यानी बैंड-बाजा वाले इन 100 की संख्या के अलावा अलग से हो सकते हैं. ऐसे में मान लेते हैं कि शादियों में 115-120 लोग शामिल हो सकते हैं.ये ढील उस वक्त दी गई जब प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है. हालांकि सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच हास्पिटलाइजेशन रेट काफी कम है. 25 जनवरी तक के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 9600 एक्टिव केस में 1200 से भी कम लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं
चूंकि शिक्षा विभाग निर्णय लेने से पहले जिला कलेक्टर, स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग से ही विचार-विमर्श करेगा. शिक्षा मंत्री डॉ, बी,डी कल्ला का कहना है कि अभी कुछ भी कह पाना आसान नहीं है. हालांकि कोरोना की स्थिति का रिव्यू करके ही स्कूलों ओपन करने पर फैसला लिया जा सकेगा.इधर निजी स्कूल संचालक स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे हैं वहीं बच्चों के पैरेंट्स बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए स्कूल बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई कराने पर अड़े हुए हैं. शिक्षा मंत्री का तर्क है कि विदेशों में तो लोग कोरोना के साथ जीने की आदत डाल रहे हैं. ऐसे में ये संकेत भी है कि 30 जनवरी के बाद स्कूल खुल सकते हैं.
जल्द आ सकती है कोरोना की नई गाइडलाइन
कोरोना मामलों पर रिव्यू का गृहमंत्रालय जल्द कोरोना की नई गाइडलाइन (New Corona Guidelines in Rajasthan) जारी कर सकता है. इसके तहत स्कूलों को खोलने या आगे भी बंद रखने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. इसके साथ ही कुछ और मामलों में ढील दी जा सकती है. वीकेंड कार्फ्यू पर भी कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.