
बीकानेर। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को गंगाशहर स्थित भारत स्काउट गाइड संगठन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय संघ के प्रधान भवानी शंकर जोशी और सचिव प्रभूदयाल गहलोत ने ध्वजारोहण किया और गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी! सामुहिक राष्ट्रगान के बाद जोशी ने स्काउट गाइड के उद्देश्य बताए। गहलोत ने स्काउट गाइड के गंगाशहर स्थित स्थानीय संघ की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की बीकानेर इकाई के जिलाध्यक्ष श्याम मारू, युवा सामाजिक कार्यकर्ता पिन्टु, पत्रकार नरेश मारू, जितेन्द्र बालेचा, श्रवण रामावत आदि मौजूद थे।