Trending Now




नोखा,बीकानेर में रहने वाली एक बुर्जुग दादी को अपने पौत्र से मिलने की लालसा हुई, तो उसने नोखा थाने में इसकी गुहार लगाते हुए रिपोर्ट दी। पुलिस ने दादी की भावनाओं की कद्र करते हुए उसके पौत्र को बुलाया और दोनों दादी-पौत्र को आपस मिलाया। दादी अपने नाबालिग पत्र से मिलकर भावुक हो गई और उसकी आंखों से अश्रुधारा बह निकली। मामले के अनुसार मुरलीधर कॉलोनी में रहने वाली बुर्जुग पार्वती गहलोत ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके पुत्र पंकज की शादी बीकानेर निवासी चांदनी के साथ वर्ष 2009 में हुई थी, उसके एक 12 साल का पौत्र तनिष्क है। वर्ष 2020 में उसके बेटे पंकज का निधन हो गया, उसके बाद पुत्रवधू चांदनी उसके पौत्र को साथ लेकर अपने पीहर आ गई। यहां आकर उसने 15 जनवरी को नोखागांव निवासी एक व्यक्ति के साथ दूसरी शादी कर ली और उसके पौत्र को भी साथ ले गई। वृद्धा ने अपने पौत्र को देखकर मिलने की इच्छा जाहिर की, तो पुलिस ने उसे थाने में बुलाकर दादी से मिलवाया।

 

 

Author