बीकानेर, गणतंत्र दिवस के 73वें पूर्व पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने दीवान-ए-आम में ध्वजारोहण कर सलामी दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो. गर्ग ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों और देश के संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि हमारा संविधान हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध करवाता है। हमें भारत के महान संविधान को सर्वोपरि मानते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। कुलपति प्रो. गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में पशुधन की महत्ता एवं विश्वविद्यालय की कार्य कुशलता को देखते हुए राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय को बीकानेर एवं बस्सी, जयपुर में डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालयों की सौगात दी थी, जिसको विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष के एडमिशन के साथ इसी सत्र से शुरू कर दिया है। जोधपुर पशुचिकित्सा महाविद्यालयों का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है जिसके शैक्षणिक सत्र जल्द शुरू करने की संभावना जताई। भारत सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद् का “जिला ग्रीन चैंपियन पुरस्कार-2021” विश्वविद्यालय को मिलने पर सभी कर्मचारियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रकाशन राजुवास विजन-2030, वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन के सफल प्रकाशन एवं आर.पी.वी.टी.-2021 के सफल आयोजन हेतु सम्बन्धित इकाईयों को बधाई दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में सक्षम मानव साधन उपलब्ध करवाने हेतु नये पदों की भर्ती प्रक्रिया एवं विश्वविद्यालय कर्मचारियों की बकाया पदौन्नति प्रक्रिया का शीघ्र करवाने की बात कही। कुलपति ने कहा कि जोबनेर में विश्वविद्यालय के 16वें नये पशु विज्ञान केन्द्र के प्रारंभ होने से इस क्षेत्र के पशुपालकों एवं किसानों को आर्थिक लाभ पहुँचेगा। विश्वविद्यालय में नए शोध एवं अनुसंधानों तथा विश्वविद्यालय के वित्तीय सुद्दढ़ीकरण हेतु विभिन्न वित्तपोषित संस्थाओं के माध्यम से विश्वविद्यालय में नवीन परियोजनाओं को शुरू करने के लिए संकाय सदस्यों को सुझाव दिया। कोविड 19 वैश्विक महामारी के दौर में भी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, अनुसंधान, प्रसार एवं क्लिनिकल कार्यों की निरंतरता बनाए रखने हेतु विश्वविद्यालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की सराहना की। आई.सी.ए.आर., प्री.पी.जी. परीक्षा में स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने एवं आई.सी.ए.आर. द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विश्वविद्यालय की सभी इकाईयों को एक जुट होकर कार्य करने का निर्देश दिया। कुलपति प्रो. गर्ग ने शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु द्वितीय वर्ष बी.वी.एस.सी एण्ड ए.एच. के पाटीदार हीर हितेश, रौनक, प्रीति सिंह, विलकशन शर्मा एवं वेमुला और तृतीय वर्ष के अंकिता चौधरी, पुनीत गोयल, ईशान आसोपा, रूही खान एवं अमोल सिंह के नामों की घोषणा की। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अन्त में कुलपति एवं विश्वविद्यालय के डीन, डायरेक्टर द्वारा परिसर में पौधारोपण किया गया। समारोह के दौरान राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना को सुनिश्चित किया गया।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक