
बीकानेर। राजकीय सरकारी अस्पताल अणचाबाई के वरिष्ठ डॉ. अबरार अहमद द्वारा प्रथम ओर द्वितीय कोरोना काल की भयंकर लहर के समय मानवता के प्रतीक की गई सेवाओं से प्रभावित होकर बीकानेर के जाने/माने समाजसेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, समाजसेवी मनोज कुमार मोदी, सेवाभावि पत्रकार सैय्यद अख्तर भाई, समाजसेविका विक्की सैनी ( बॉस), पार्षद प्रतिनिधि फारुख चौहान, डॉ. राजकुमार सुथार, बजरंग सोनी,सलीम भाटी,, सिकंदर राठौड़, ईकरामुद्दीन लुहार, मुमताज शेख सहित आदि ने मंगलवार 25/1/20-22 को जनाब अबरार जी के 54 वें जन्मदिन पर उनके निवास स्थान पर मालाएँ, दुपट्टा, गुलदस्ता भेंट एवं केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां ओर शुभकामनाएं दी।