Trending Now




कोलायत / बीकानेर,स्वतंत्रता सेनानी वैद्य स्वर्गीय गंगाधर रंगा की 27 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,कोलायत तहसील परिसर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,जिसमें उपखंड प्रशासन के अधिकारी सहित ग्रामीण श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे ।

वीओ – स्वतंत्रता सेनानी वैद्य गंगादत्त की 27 वीं पुण्यतिथि पर कोलायत राजस्व तहसील परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ । जिसमें उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में एसडीएम प्रदीप कुमार ने कहा कि रँगाजी के द्वारा बताए गए मार्गदर्शन पर चलने से समाज में एक अलग पहचान बनेगी। लोगों के कार्य करने में भी प्रेरणा मिलेगी । रंगा जी एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दी थी। सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे नजर आए और पिछड़ी जाति के लोगों के कार्य करने में पीछे नहीं रहे। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा मे पूर्व उपसरपंच महेश प्रकाश रँगा और खींयाराम सैन ने उनकी जीवनी के बारे में बताया और उनके मार्ग दर्शन पर चलने का संकल्प भी लिया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान शहीद स्मारक को सुरक्षित रखने के लिए जिस पवित्र पत्थर पर अशोक चक्र और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखे हैं उसको सुरक्षित रखने के लिए कार्य योजना बनाने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Author