Trending Now












  • बीकानेर,उपरोक्त विषयान्तर्गत प्रासंगिक पत्रो के क्रम में लेख है कि वर्ष 2020-21 इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना की जिला स्तरीय प्रदर्शनी एंव प्रतियोगिता (DLEPC) का आयोजन Online किया जाना प्रस्तावित है जिसमें virtual Platform के माध्यम से सम्पूर्ण राजस्थान के कुल 8027 प्रतिभागियो का DLEPC में भाग लिया जाना है। सम्बन्धित संस्था प्रधान / मेंटर अध्यापक को दिनांक 20 जनवरी 2022 “MANAK COMPETITION APP ” में अपने प्रोजेक्ट विवरण अपलोड करने थे। अत्यंत खेद का विषय है कि आपके अधीनस्थ विधालयो द्वारा 50 प्रतिशत आइडिया / मॉडल भी अपलोड नही किये गये है। जो कि आप द्वारा पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वहन के प्रति उदासीनता दर्शाती है। इस हेतु अन्तिम दिनांक बढाकर 31.01.2022 की जाती है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने जिले / ब्लॉक के (माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधीन संचालित समस्त विद्यालयों) के संस्था प्रधानों को निर्देशित करते हुए DLEPC में चयनित विद्यार्थियों को “MANAK COMPETITION APP” में अपने प्रोजेक्ट / आईडिया / मॉडल विवरण अपलोड अंतिम दिनांक 31.01.2022 से पहले शत प्रतिशत करवाना अनिवार्यतः सुनिश्चित करें। पोर्टल बन्द होने तक यदि कोई विद्यार्थी अपने इनोवेशन / रचनात्मक आईडिया अपलोड करने से वंचित रहता है तो इसके लिए आपकी जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी।

Author