Trending Now




बीकानेर,वन क्षेत्र कम होने के कारण पर्यावरण लगातर प्रदूषित होता जा रहा है इस चुनौति का सामना करने हेतु हरित भारत अभियान के तहत आज बी.एस.एफ बीकानेर परिसर में जवानों द्वारा मियावाकी पद्धति से संघन वृक्षारोपण किया गया पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल बीकानेर ने बताया कि यह तकनीक जापानी वनस्पति विज्ञानी अकीरा मियावाकी द्वारा खोजी गई थी जिसमें कि पौधों को कम दूरी पर अत्यधिक नजदीक-नजदीक लगाया जाता है ।

इस पद्धाति के द्वारा किये गये वृक्षारोपण से पौधों के बढ़ने की दर आम पौधे के बढ़ने की दर से 10 गुना तेज होती है । इस पद्धति से किये गये वृक्षारोपण से शहरी इलाके में एक छोटा संघन वन तैयार किया जा सकता है ।

राठौड़ ने बताया कि 2022 के अन्त तक सीमा सुरक्षा बल प्रयास यूथ फाउन्डेशन के साथ मिलकर बीकानेर सेक्टर के अधीन आने वाली सभी सीमा चौकियों पर संघन वन का निर्माण करेगी। जिससे कि सीमा चौकियों में पर्यावरण को भी स्वच्छ किया जा सकें सुन्दरता के साथ-साथ

Author