Trending Now












बीकानेर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय “स्कूल ऑफ लॉ” में बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर वी.के. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में बालिकाओं को बेहतरीन शिक्षा, सुरक्षित माहौल और स्वावलंबन के विशेष अवसर दिए जाएंगे। जिससे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सफल हो। डायरेक्टर प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमें लैंगिक भेदभाव को जड़ से मिटाने के लिए विद्यार्थी जीवन से ही प्रयास करने चाहिए। कॉर्डिनेटर डॉक्टर संतोष शेखावत ने कहा कि रूढ़िवादी सोच की वजह से ही बालिकाएं दोयम दर्जे का शिकार होती है इससे हमें लगातार बचना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा जैन ने कहा कि बालिकाओं के मानवाधिकारों का संरक्षण और सामाजिक जागरूकता की जमीनी स्तर पर आवश्यकता है। परिचर्चा को संकाय सदस्य किरण पूनिया, गर्विता पाल ने भी संबोधित किया। विद्यार्थी वर्ग से एकता सोलंकी, शिल्पी हर्ष, हेमंत शर्मा, भट्टराज जोगसन ने परिचर्चा में हिस्सा लिया। परिचर्चा के पश्चात सभी विद्यार्थियों ने संकल्प सभा में सामूहिक रूप से बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अधिकारों के संरक्षण का संकल्प लेते हुए सभी लैंगिक भेदभाव का विरोध करने का आह्वान किया।

Author