Trending Now




बीकानेर,गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं । फाउंडेशन के अध्यक्ष इमरोज़ नदीम ने बताया की अस्मत अमीन फाउंडेशन द्वारा संविधान , गंगा जमुनी तहज़ीब , डॉ भीमराव अंबेडकर ,मौलिक अधिकार,आदि विषयों के साथ प्रतियोगिता के लिए चित्र आमंत्रित किये गए थे । बालक बालिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया ।प्रथम स्थान संजना राठौड़ के चित्र को प्राप्त हुआ , द्वितीय स्थान पर मुस्कान मालू , तृतीय स्थान हर्षिता प्रजापत , चौथे स्थान पर अंजली राठौड़ और पांचवें स्थान पर घनिष्ठा का चित्र रहा । सचिव अरमान नदीम ने बताया की प्रथम स्थान के प्रतिभागी को ग्यारह सौ रुपये ,द्वितीय स्थान को सात सौ इक्यावन , तृतीय स्थान को पाँच सौ इक्यावन , चतुर्थ स्थान को दो सौ इक्यावन और पांचवें स्थान को एक सौ इक्यावन नगद राशि के साथ सम्मान पत्र , कलम ,श्रीफलऔर साहित्य भेंट किया जाएगा । इमरोज़ नदीम ने कहा की बाकी सभी प्रतिभागियों को एक सौ रुपये नगद , सम्मान पत्र और साहित्य भेंट किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक अब्दुल रऊफ राठौड़ ने कहा की सभी प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस पर अस्मत अमीन हाउस अमरसिंहपुरा में आमंत्रित किया गया है जहां ध्वजारोहण के बाद पारितोषिक वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम सहसंयोजक अनिल सुथार ने बताया की सांत्वना पुरस्कार के लिए तान्या कौशिक नंदिता सिंह रघुवंशी, सूर्य प्रकाश स्वामी,कुनिका कौशिक ,सुमन गोदारा,भुवनेश राठौड़, कौशल्या, लावण्या, वंश सोनी, तनिष्का, कांता गोदारा के चित्रों का चयन किया गया ।सचिव अरमान नदीम के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुधीश शर्मा होंगे ।

Author