
बीकानेर। 26 जनवरी की परेड की अंतिम रिहर्सल आज करणी सिंह स्टेडियम में हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कलेक्टर कलाल ने परेड का निरीक्षण किया और झंडारोहण किया। वहीं युवक-युवतियों द्वारा संगीतमय योगा का अभ्यास किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा की 26 जनवरी को करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के सभी कार्यक्रम कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किये जाएंगे।