Trending Now












जैसलमेर जिले में इन्दिरा गांधी नहर में रविवार को एक युवक व युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मोहनगढ़ पुलिस ने दोनों के शव नहर से निकाले। शव पुराने हो जाने की वजह से उनकी जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान हुई। मृतक सोनू खान (18) पुत्र खानु खान निवासी रोला गांव बाप थाना (जोधपुर) क्षेत्र तथा लड़की 17 साल की हसीना पुत्री इब्राहिम खान निवासी अवाय पुलिस थाना नाचना (जैसलमेर) है। पुलिस ने दोनों के शव को मोहनगढ़ की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित कर दिया है।

 

नाचना पुलिस पुलिस के अनुसार मृतका हसीना के परिजनों ने 11 जनवरी को नाचना थाने में अपनी लड़की के गायब होने की रपट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में उन्होंने सोनू खान पर आरोप लगाया था कि वो हसीना को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। नाचना पुलिस दोनों कि तलाश शुरू कर दी थी मगर कई दिन बाद भी उनका पता नहीं लगा। रविवार को नहर में बहते शवों को देखकर किसानों ने पुलिस को सूचना दी।

 

पुलिस ने दोनों के शवों कि शिनाख्त करके शवों को मोहनगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को सूचना दे दी है, लेकिन लड़की के घरवालों ने शव की शिनाख्त करके शव को लेने से इनकार कर दिया है। लड़के के परिजन मौके पर आ गए, लेकिन लड़की के परिजन अभी तक नहीं लौटे हैं।

 

प्रेम प्रसंग का लगता है मामला

युवक-युवती में प्रेम प्रसंग की बात कही जा रही है जिसको लेकर दोनों घर से गायब थे, लेकिन नहर में शव मिलने के मामले में पुलिस जांच में लगी है कि ये ख़ुदकुशी है या इनकी मौत के पीछे कोई दूसरी वजह है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Author