










बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में लडक़ी के परिजनों ने
तीन नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 27 अप्रेल को शाम चार बजे उगमपुरा बास के
पास नवल आश्रम वार्ड नंबर 1 नोखा निवासी प्रेम, लालचंद व रवि उर्फ ढाढो ने उसके घर में घुसकर नाबालिग पुत्री के साथ गलत काम करने का प्रयास
किया। परिवादी ने जब बीच-बचाव किया तो उसके साथ मारपीट की और जेब से दस्तावेज व नकदी छीनकर ले गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ
धारा 376/511, 382, 323 व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
