Trending Now












राजस्थान सरकार जल्द ही किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है। सरकार ने सहकारी बैंकों से कृषि और अकृषि कर्ज (लोन) लेने वाले किसानों के लिए एकमुश्त समझौता योजना लागू करने का फैसला किया है। सहकारिता विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इस योजना के तहत किसानों के कर्ज पर ब्याज दर कम करने, अवधिपार और दंडनीय ब्याज को भी कम करने का निर्णय लिया गया है। योजना के तहत ऐसे अवधिपार कर्जदार किसानों को भी राहत दी जाएगी जिनकी मृत्यु हो चुकी है। ऐसे किसान परिवार का कर्ज पूरी तरह माफ किया जाएगा।
*किसानों की परेशानी होगी दूर*
बीते दिनों कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों की जमीन नीलामी की खबरें सामने आई थी। जिसके बाद सरकार का विरोध शुरू हो गया था। योजना के बारे में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण किसानों को राहत देने के लिए सरकार एकमुश्त समझौता योजना लागू करने जा रही है। इससे कोरोना के कारण आर्थिक समस्या का सामना कर रहे किसानों की परेशानी दूर होगी।

Author