Trending Now




बीकानेर,विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ एक दिन के दौरे पर बीकानेर में रहे।इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के कर्जे माफी का वादा कर सत्ता में आई सरकार 31 मार्च 2018 तक राष्ट्रीयकृत, अधिसूचित व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से लिए गए अवधिपार अल्पकालीन फसली ऋण की संपूर्ण कर्जमाफी एवं विधानसभा के तीनों बजट सत्रों में वन टाइम सैटलमेंट की घोषणाएं तो की लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है वहीं दूसरी ओर किसानों के कर्ज की राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज करीब 7 गुना होने से किसानों की जमीनों की नीलामी की जा रही है।किसान अपनी जमीन की नीलामी होता देख आत्म हत्या कर रहे है । कांग्रेस राज मैं अपराधो में बेतहाशा वृद्धि हुई है उन्होंने अलवर में नाबालिग साथ हुई घटना को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार इस मामले को लेकर कन्फ्यूज है बच्ची के प्राइवेट पार्ट से नुकीली चीज मिली है और सरकार,लोकल पुलिस कह रही है कि बच्ची के साथ कुछ नही हुआ। र इस सरकार ने अपराध और अपराधियों को फ्रीडम दे दिया है।उन्होंने महंगाई पर सरकार को घेरते हुए कहा कि राजस्थान मंडी टैक्स, पेट्रोल पर टैक्स, देश में सर्वोधिक महंगी बिजली राजस्थान वासी ले रहे है।

Author