Trending Now




बीकानेर,वर्तमान में मेरे वार्ड में मोबाइल संबंधी विभिन्न कंपनियां यत्र तत्र बिना किसी विभाग से आज्ञा पत्र जारी हुए अपना काम कर रही है, जब इन से विभिन्न विभागों संबंधी आज्ञा पत्र के बारे में पूछा जाता है तो यह इनका जवाब होता है कि हमने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है समझ में नहीं आता बिना आज्ञा पत्र जारी हुए यह कंपनियां किस के इशारों पर नजर में जगह जगह कार्य कर रहे हैं इसकी जांच अवश्य की जानी चाहिए क्योंकि यह कंपनियां धड़ल्ले से बिना किसी रोक-टोक के वार्ड में जहां चाहे वहां अपना कार्य करना प्रारंभ कर देती है एक जगह रुका जाता है तो यह वार्ड में कहीं दूसरी जगह जा कर के काम करना प्रारंभ कर देती है इनको आज्ञा पत्र दिखाने के लिए कहा गया लेकिन यह नहीं दिखा पाई क्योंकि अभी तक जब आज्ञा पत्र जारी ही नहीं हुए इनके कार्य करने के लिए तो फिर यह दिखाएं कहां से,,,? इनके द्वारा जगह-जगह खोदे जा रहे खड्डो से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है,वार्ड में कई स्थानों पर पानी की पाइप लाइन फोड़ दी जाती,कही किसी खंभो पर बिना आज्ञा के ये कंपनियां अपने तार डाल देती है जिससे खंभो को भी नुकसान होता है तथा अन्य नुकसान भी हम सभी वार्ड वासियों को ही झेलने पड़ते हैं अतः समाचार पत्रों में इस मुद्दे को उठाया जाना चाहिए और विभिन्न विभागों के साथ-साथ आम जनता को भी इनके इस कार्य से अवगत करवाया जाना चाहिए ताकि बिना आज्ञा पत्र जारी किए यह कंपनियां जो अवैध कार्य कर रही है उसको रोका जा सके।

Author