Trending Now




बीकानेर। सद्भावना संगीत कला केंद्र(समिति) द्वारा शनिवार को आनंद निकेतन भवन हॉल मे 134 वां एकल गायन,सात सुरों का संगम फिल्म संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया।

जिसमें बीकानेर स्थानीय गायक कलाकारों के द्वारा लता मंगेशकर के गाये गीत गूंजे।
कार्यक्रम के संयोजक सदभावना संगीत कला केंद्र समिति के अध्यक्ष इकरामुद्दीन कोहरी ने बताया कि समिति द्वारा भारतीय हिंदी फिल्मों के गानों की जानी – मानी पार्श्वगायिका लता मंगेशकर की दिर्घायु के लिए एकल गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें बीकानेर के जाने माने स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा लता मंगेशकर के फिल्मी गीतों को अपनी आवाज मे गाया गया। ओर उनकी ईश्वर से दिर्घायु की कामना की।
कलाकार इकरामुद्दीन कोहरी, एम. रफीक कादरी, विजय सिंह शेखावत, हेमलता तिवारी, गोपा मंडल, दीपिका प्रजापत, हितेंद्र व्यास, हरीष शर्मा,शाकिर पठान, राजेश पांडे, विजय आचार्य, महेश खत्री आदि ने लता मंगेशकर के गायें फिल्मीं गीतों को अपनी-अपनी आवाजों मे गाकर शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरूआत में सरस्वती जी के तेल चित्र पर कार्यक्रम के मेहमान अतिथिगणों, कलाकारों एवं आयोजकों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक इकरामुद्दीन कोहरी ने कहा कि शकुन के लिए बीकानेर में लता मंगेशकर के 500 फिल्मीं गीतों की म्यूजिक थेरपी स्मारिका बनाई जायेगी। ओर राष्ट्रहित ,समाज व आंतरिक सुख बाबत संगीत की शिक्षा छोटे बच्चों को गायन टिप्स बताकर उन्हें मार्गदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर बीकानेर मे सदभावना, भाईचारे-एकता के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका मे रहकर कार्य करने वाले संगीत प्रेमी पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा का सदभावना संगीत कला केंद्र (समिति) द्वारा प्रतीक चिन्ह, दुपट्टा एवं माला पहनाकर सम्मान – स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हीरो होंडा कम्पनी के बीकानेर मे वितरक एवं समाजसेवी रामरतन धारणियां थे। विशिष्ट अतिथि एम.आर मुगल, के. के. सोनी, भोला शंकर साध ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय सिंह शेखावत ने की। कार्यक्रम के अंत मे मुनिन्द्र अंग्निहोत्री ने कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों, अतिथियों एवं कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author