
बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला से दो बहनों को (तलाक ऐ बिद्दत) तीन तलाक देने का मामला सामने आया है।इस संबंध में गाजीवाला निवासी मांगे खां अपने दो दामादो के खिलाफ खाजूवाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें परवादी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके दोनो दामाद 8 केजेडी निवासी खलील खां, मुनसफ खां पुत्र छनकू खां 12जनवरी को उसके घर आए और उसकी दोनों पुत्रियों को मौखिक रूप से 3बार तलाक कहकर तलाक दे दिया।पिता द्वारा समझाइश के बावजूद भी आरोपी नही माने ओर वहा से चले गए। इसके बाद परिवादी ने खाजूवाला थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। खाजूवाला पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 452,323,143,504, 3 व 4मुस्लिम महिला अधिनियम 2019के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामले की जांच खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत कर रहे है।