बीकानेर, उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को लूणकरणसर में उर्वरक आदान विक्रेताओं के गोदामों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वितरण की प्रभावी व्यवस्था पाई गई। चौधरी ने बताया कि विभाग के कार्मिकों की मौजूदगी में यूरिया वितरण होना पाया गया।
*वर्तमान में यह है स्थिति*
जिले में 62 हजार 500 मेट्रिक टन यूरिया की मांग विरुद्ध अब तक वर्तमान रबी सीजन में 56 हजार 700 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो चुका है। इसमें कृभको का लगभग 2600 मेट्रिक टन, एनएफएल का 1400 मेट्रिक टन, इफको का 510 मेट्रिक टन खाद प्राप्त हुई है। जिसका वितरण सभी जगह विभागीय कार्मिकों की देखरेख में किया जा रहा है। वर्तमान में आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही है।