Trending Now












जयपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला से शिष्टाचार भेंट की। मंडल में प्राचार्या दिल्ली पब्लिक स्कूल, श्रीमती रीटा पी. तनेजा, सवाई मानसिंह म्यूजियम एजुकेशन ट्रस्ट के शिक्षा निदेशक श्री संदीप सेठी और विद्यालय के शिक्षक शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा तैयार किए तीन चित्रात्मक उपन्यास की प्रतियां भेंट की गई। डॉ कल्ला ने इन चित्रात्मक उपन्यासों की प्रशंसा करते हुए कहा की विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सभी विषयों के पाठ्यक्रम को रोचक व चित्रात्मक कहानियों में प्रस्तुत किया गया है ताकि विद्यार्थी आनंद दायक माहौल में पढ़ सकें तथा विषय सम्बन्धी जटिल सिद्धांतों को सरलता से समझ सकें। डॉ कल्ला ने कहा की इस प्रकार के नवाचार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उपयोगी हैं तथा उचित समीक्षा उपरांत भविष्य में प्रदेश के शिक्षा निदेशालय के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों में भी चित्रात्मक उपन्यास की इस अनूठी पहल को लागू करने की प्रस्तावना की जायेगी।

Author