जयपुर/बीकानेर। अंतरर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान प्रदेश कोर कमेटी की मिटिंग शुक्रवार को राजधानी की होटल शकुन में आयोजित की गई। महासम्मेलन के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एनके गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित मिटिंग में सामाजिक मुद्दों और भविष्य की योजनाओं पर मंथन किया गया। मिटिंग में प्रदेशाध्यक्ष एनके गुप्ता ने अपने संदेश में वैश्य समाज के सभी घटकों की एकजुटता का आव्हान किया। उन्होने कहा कि महासम्मेलन की नई कार्यकारिणी के उर्जावान और उत्साही पदाधिकारी जोशीले अंदाज में समाज और राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व निभायेगे। श्री गुप्ता ने कहा कि महासम्मेनल की ओर से इस साल नवाचार के तहत वैश्य समाज का सामुहिक विवाह समारेाह भी आयोजित किया जायेगा। महासम्मेलन के अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष शरद खंडेलवाल ने इस मौके आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस समारोह वैश्य महासम्मेलन के सभी जिला प्रमुख कोविड गाइड लाईन पालना के साथ राष्ट्रीय उल्लास के साथ मनायेगें। मिटिंग में प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमति ज्योति खण्डेलवाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष जे. डी. महेश्वरी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री गोपाल गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश कालानी, प्रदेश महिला महामंत्री श्रीमति चारू गुप्ता, प्रदेश युवा महामंत्री केदार गुप्ता समेत वैश्य समाज के प्रबुद्ध जनों ने संगठन की मजबूती के लिए अपने विचार रखे ।
फोटों नंबर १६
———————
निर्वतमान कलक्टर नमिति मेहता का रायसर में हुआ भव्य अभिनंदन
बीकानेर। निर्वतमान जिला कलक्टर नमित मेहता का शुक्रवार को रायसर गांव में भव्य अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। पूर्व सरपंच नारायण सिंह भाटी और जितेन्द्र ङ्क्षसह रायसर के आतिथ्य में आयेाजित इस समारोह में गांव के प्रबुद्धजनों ने नमित मेहता का गरिमामय ढंग से अभिनंदन और स्वागत कर बीकानेर जिले में उनके बेहतर कार्यकाल के लिये आभार जताया। इस मौके पर जितेन्द्र सिंह रायसर ने कहा कि बीकानेर जिला कलक्टर कार्यकाल में नमित मेहता का रायसर गांव से खास जुड़ाव रहा। अपने कार्यकाल में श्री मेहता ने रायसर में विकास कार्यो को नया आयाम दिया । कार्यक्रम में नमित मेहता ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि रायसर में पयर्टन विकास की असीम संभावनाएं है,इसके लिये सत्त प्रयास किये जाने चाहिए है। कार्यक्रम में मालमसिंह भाटी,रूप सिंह,विजय सिंह,बौदूलाल मेघवाल,रतन सिंह,विक्रम सिंह,मांगीलाल डेलू,राजेन्द्र सिंह,किशन सिंह भाटी समेत अनेक प्रबुद्धजन शामिल थे।
फोटों नंबर १७