बीकानेर। बीकानेर में कोरोना अब गांवों की तरफ पांव बढ़ाता जा रहा है। आज आई पहली रिपोर्ट में जहां 230 नये मामले सामने आएं। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 84 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए है। शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल कोविड सेंटर और जिला अस्पताल के अलावा सर्वाधिक रोगी बज्जू में आए हैं, जहां करीब हर दूसरा केस पॉजिटिव है। गुरुवार को यहां पचास टेस्ट किए गए, जिसमें बीस की रिपोर्ट पॉजिटिव है, वहीं कुछ की जांच अभी चल रही है। वहीं पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर और जस्सूसर गेट स्थित जिला अस्पताल में भी हर दूसरा टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है। शहर के लगभग हर एरिया में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।अच्छी खबर ये है कि पीबीएम अस्पताल के एमसीएच विंग में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। यहां अब 31 रोगी भर्ती है, जिसमें 12 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। वहीं एक भी मरीज वेंटीलेटर पर नहीं है। जो मरीज ऑक्सीजन पर है, उनमें भी अधिकांश को सामान्य ऑक्सीजन पर रखा गया है