साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को अपनी संभावनाएं जीवित रखने के लिए हर हाल में जीत से बढ़कर कुछ हासिल करनी होगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज पार्ल के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों के अलावा कप्तान केएल राहुल के दांवपेंच पर भी फैंस की नजरें बनी रहेंगी।
टेस्ट टीम की कप्तानी के दावेदारों में से एक राहुल पहले वनडे में कप्तान के रूप में फ्लॉप रहे थे। मौजूदा सीरीज में उनके लिए काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है। राहुल के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने भी पहले मुकाबले में बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
आज हारे तो सब हारे
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया को जीत का फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन पहले मुकाबले के दौरान पूरी टीम बिखरी नजर आई। गेंदबाजी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भी बॉलर बढ़िया लय में नहीं दिखाई पड़ा। पहले मैच में एक समय अफ्रीकी टीम ने 68 पर 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाज दबाव बनाने में नाकाम रहे और मेजबान टीम ने लगभग 300 का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया।
टीम इंडिया को अगर दूसरे वनडे से सीरीज में वापसी करनी है, तो गेंदबाजी में सुधार करना होगा। साथ ही मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी को समझते हुए खेल दिखाना होगा। पहले मैच में शिखर धवन (79) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (51) को छोड़कर कैप्टन केएल राहुल (12), श्रेयस अय्यर (17), ऋषभ पंत (16) और डेब्यूटेंट वेंकटेश अय्यर (2) रन बनाकर आउट हुए थे।
लेनी होगी अफ्रीकी स्पिनर्स से सीख
पहले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच स्पिनरों ने भी काफी अंतर पैदा किया। अश्विन और चहल ने 20 ओवर में 106 रन खर्च किए और एक विकेट लिया। अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्करम, तबरेज शम्सी और केशव महाराज ने 26 ओवर किए और 126 रन दिए देकर चार विकेट लिए। भारतीय स्पिनरों को अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।
अफ्रीका की नजर सीरीज जीत पर
पहले टेस्ट सीरीज में मिली शानदार जीत और उसके पहले वनडे में एकतरफा जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम इस समय सातवें आसमान पर है। दूसरे वनडे में अगर टीम जीत दर्ज कर लेती है, तो वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। पहले मैच में टीम के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों में भी दबाव में जोरदार खेल दिखाया था