बीकानेर।सरह नथानिया गोचर भूमि में चल रहे पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के अनिश्चितकालीन धरना 8 वे दिन भी जारी रहा। आज धरने पर गो प्रेमियों ने देवी सिंह भाटी का तुलादान के माध्यम से गो आहार लड्डूओं से तोलकर धरने का समर्थन किया गया । इस दौरान भाटी ने कहा कि 2011 मैं राज्य सरकार ने गोचर, चारागाह,जोहड़ पाइतन की जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने का बात कही थी लेकिन वर्तमान सरकार ने गोचर की जमीन पर कब्जे धारियों को पट्टा देने का निर्णय कर चारागाह की जमीन को हथियाने का षड्यंत्र कर रही है। सरकारों की हठधर्मिता हम वर्षों से देखते आ रहे हैं। सरकारें अपना निर्णय अपनी नीति बनाने से पहले उनको आम जनता के बीच नहीं रखती और ना ही उस बहस होती है। एकतरफा निर्णय ले लेती है। बाद में जब आम जन की भावना सामने आती है तो अपना निर्णय बदलने पर मजबूर होती है। भाटी ने कहा कि गहलोत सरकार के गोचर भूमि में अतिक्रमणियों को पट्टे जारी करने के निर्णय के विरोध में हमारा गोचर भूमि में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है, जिससे धीरे-धीरे लोग जुड़ते जा रहे है। हमारी इस मुहिम को संतों से भी समर्थन मिल रहा है। अगर सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो आमरण अनशन शुरू कर सरकार को अपना निर्णय वापस लेने पर मजबूर करेंगे। भाटी ने बताया कि आमरण अनशन प्रत्येक जिले में शुरू किया जाएगा।
बाइट देवी सिंह भाटी पूर्व मंत्री।