Trending Now












बीकानेर.कृषक मित्रों की कन्टेजेंसी राशि बढ़ाने व समय पर भुगतान करने, पंचायतों में किसान सेवा केन्द्रों को कृषक मित्रों को सौपने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। बुधवार को कृषक मित्र एकता संघ ने उपनिदेशक परियोजना कृषि (आत्मा) को ज्ञापन सौंपकर रबी फसल बीज 20 सितंबर तथा खरीफ फसल, बीज 20 जून तक सभी जगह वितरण किए जाने की मांग की। जिला संयोजक जेठाराम लाखूसर सह संयोजक व

सत्यनारायण कुलड़िया ने ज्ञापन में कृषि विभाग की ओर से प्रतिवर्ष चयन होने वाले कृषक भ्रमण प्रशिक्षण में कृषि मित्रों के माध्यम से किसानों का चयन कर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद केन्द्रों पर

भ्रमण करवाने, जिस ग्राम पंचायत में कृषक मित्र नहीं हैं, वहां नए कृषक मित्र लगाने सहित सात सूत्री मांगे रखीं।

संयोजक व सदस्य मनोनीत : कृषक मित्र एकता संघ की बैठक बुधवार को आनन्द निकेतन में हुई। अध्यक्षता जोराराम बिश्नोई, दीन मोहम्मद व सुखराम गोदारा ने की। इस दौरान कृषक मित्रों ने चर्चा कर.. सर्वसम्मति से जिला संयोजक जेठाराम लाखूसर, सह संयोजक सत्यनारायण कुलड़िया व नौ सदस्य मनोनीत किए। बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर 21 फरवरी को एक दिवसीय संघ का धरना जिला मुख्यालय पर देने का निर्णय लिया गया। बैठक व ज्ञापन देने के दौरान सुराजराम लेघा, नन्दराम तर्ड, भंवर लाल सारण, हेतराम गोदारा, धूड़ाराम, राजेन्द्र यादव, रामलाल जाट आदि उपस्थित रहे।

Author