Trending Now




बीकानेर। कड़कड़ाती सर्दी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते कफ्ूर्य की पालना एवं रात को गश्त करने वाले पुलिस जवानों के लिए पुलिस महकमा चाय की व्यवस्था करेगा। इसके लिए बकायदा पुलिस महानिदेश एमएल लाठर ने प्रदेश के सभी पुसिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षकों को पत्र प्रेषित किया है।

लाठर ने कहा है कि पिछले १०-15 दिनों से प्रदेशभर में शीतलहर का दौर चल रहा है। शीतलहर का दौर आगामी कई दिनों तक और चलेगा। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से रात्रिकाली कफ्र्यू जैसी गतिविधियां चल रही है। सर्दी में पुलिसकर्मी रात्रि गश्त व कफ्र्यू की पालना कराने के तैनात है। ऐसे में इनके स्वास्थ्य की देखभाल करना विभाग का दायित्व है।

३१ जनवरी तक चाय की व्यवस्था
पुलिस महानिदेशक ने स्पष्ट कहा है कि सर्दी के मद्देनजर गश्त व कफ्र्यू में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए रात के समय एक चाय की व्यवस्था पुलिस अधिकारी करें। यह व्यवस्था ३१ जनवरी तक जारी रहे। संबंधित पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपायुक्त चाय पर होने वाला खर्च जिला पुलिस कल्याण निधि से उपलब्ध राशि में से उपयोग करें। निर्धारित वित्तीय शक्ति से अधिक व्यय होने पर कार्यालय से अतिरिक्त राशि प्राप्त कर सकेंगे।

जवानों की सुध तो ली
पुलिस जवानों के लिए सर्दी में रात को एक चाय की व्यवस्था का आदेश चर्चा का विषय बना रहा। रात्रि गश्त में शामिल जवानों से जब बात की तो उन्होंने कहा कि चाय कोई मायने नहीं रखती लेकिन पुलिस मुखिया को जवानों का दर्द पता है यह बड़ी बात है। डीजीपी एमएल लाठर ने जवानों के लिए चाय की व्यवस्था की है जो जवानों की हौसला अफजाई है।

Author