बीकानेर,पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे अवध व धारदार हथियारों की तस्करी पर अकुश एवं रोकथाम हेतु आपरेशन प्रहार अभियान के तहत प्रफुल्ल कुमार आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार अवैध हथियार व घातक धारदार हथियारों की खरीद फरोख्त की रोकथाम हेतु अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के सुपरविजन में दिनांक 17.01.2022 को पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के आदेशानुसार की गई ए श्रेणी की आकस्मिक हथियार बंद नाकाबंदी के दौरान ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के नेतृत्व में श्रीमति मनजीत कौर उनि मय जाप्ता द्वारा एक कैम्पर गाड़ी के चालक को रूकवाकर दौराने तलाशो चालक के कब्जे से एक लोहे का धारदार छुरा व एक लोहे की धारदार बर्धी हथियार पाया जाने पर गाडी सहित धारदार हथियार जप्त कर आरोपी राजकुमार पत्र श्री बस्तीराम दिलोईया जाति बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी बंधाला पीएस पांचू हाल करणीनगर, नागौर रोड नोखा जिला बीकानेर को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया। गिरफतारषदा मुल्जिम से अवैध धारदार हथियार की खरीद व ब्रिकी व उक्त धारदार हथियार किस कार्य में प्रयुक्त किये जाने के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम:
01. ईश्वर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी नोखा, श्रीमति मनजीत कौर उनि जयप्रकाश हैडकानि 127, हेमसिंह कानि 579, पवनसिंह कानि गणेशाराम डीआर मय जाप्ता