Trending Now




बीकानेर: प्रारंभिक शिक्षा विभाग में तीन वर्ष बाद 28 दिसम्बर को नया स्टाफिंग पैटर्न लागू कर दिया गया था। स्टाफिंग पैटर्न में छात्र नामांकन के आधार पर स्कूलों में शिक्षकों के पदों का पुन:निर्धारण किया गया। ये स्टाफिंग पैटर्न शिक्षा संकुल जयपुर में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला,माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम,समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक डॉ.भंवरलाल सहित विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में लागू किया गया। स्टाफिंग पैटर्न में वरिष्ठ अध्यापक के 124 व अध्यापक लेवल वन व टू के 7663 व शारीरिक शिक्षक के 2232 पद आवंटित हुए। स्टाफिंग पैटर्न में पूरे राज्य में मात्र 2400 शिक्षक अधिशेष हुए है। जिनका समायोजन काउंसलिंग के द्वारा वर्तमान स्कूल के पास वाली स्कूलों में किया जाना है। काउंसलिंग का कैलेंडर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी होगा उसके बार संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा काउंसलिंग करवाई जाएगी। लेकिन 20 दिन बाद भी कैलेंडर जारी नहीं होने पर शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने शिक्षा मंत्री व निदेशक से अधिशेष शिक्षकों की अतिशीघ्र काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करवाकर पदस्थापन करने की मांग की है । उसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने राज्य के सभी संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व प्रारंभिक व माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारियों आदेश जारी करके 19 व 20 जनवरी को जिला कार्यालय द्वारा पोर्टल पर अधिशेष कार्मिकों की मेपिंग व सूचियों के प्रकाशन व 21से 24 जनवरी तक ऑनलाईन काउन्सलिंग वमेपिंग व 25 जनवरी को जिला स्थापना समिति से अनुमोदन का कार्य करना होगा। संघ की मांग पर काउंसलिंग प्रक्रिया जारी करने पर शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला व निदेशक कानाराम का आभार जताया है।

Author