Trending Now












बीकानेर,हर कहानी का कोई न कोई अंत होता है। इस लिहाज से भारतीय क्रिकेट ह में विराट कोहली को कालानी के युग का अंत भी एक सच्चाई है। अफसोस की बात यह है कि कप्तानी की यह कहानी कड़वे प्रसंगों के साथ खत्म हुई। विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) में कड़वाहट की शुरुआत भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले हो गई थी। विराट के टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के फैसले से भन्ना कर बीसीसीआई ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय की कप्तानी से हटा दिया था। सुलह के बजाय बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने उनके खिलाफ जो आक्रामक रुख अपना रखा था, उसको लेकर लग रहा था कि विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी से भी छुट्टी की जा सकती है। बीसीसीआइ को यह मौका देने के बजाय कोहली ने खुद सोशल मीडिया पर टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी। मैदान में भले आप बड़े धुरंधर क्यों न हो, सत्ता से टकराव महंगा सावित होता है, कोहली की इस घोषणा से यह फिर साबित हो गया।

विराट कोहली ने जब टी-20 की कप्तानी से हटने का फैसला किया था, उसी समय अगर बीसीसीआइ ने मान-मनुहार कर मामले को संभाला होता, तो कहानी इस अप्रिय मोड़ तक नहीं पहुंचती। हालांकि सौरव गांगुली का कहना है कि टी-20 की कप्तानी छोड़ने पर उन्होंने कोहली को फैसले पर पुनर्विचार की सलाह दी थी। कोहली राजी नहीं हुए तो बोर्ड को मजबूरन उन्हें एक दिवसीय की कप्तानी से हटाना पड़ा। लेकिन कोहली का कहना है कि उन्हें किसी ने फैसले पर पुनर्विचार की सलाह नहीं दी और एक दिवसीय की कप्तानी से हटाने का फैसला भी अचानक बताया गया। जिसकी कप्तानी ने भारतीय क्रिकेट में नए जोश का सूत्रपात किया हो और देश को गर्व के कई पल दिए हों, उसके साथ ऐसा बर्ताव बीसीसीआइ की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है। सौरव गांगुली खुद कप्तान रह चुके हैं। वह कोहली की भावनाओं, अपेक्षाओं आकांक्षाओं को बेहतर समझ सकते थे,लेकिन उन्होंने भी वही उपेक्षापूर्ण रुख अपनाया, जिसके लिए बोर्ड के दूसरे पदाधिकारियों की आलोचना होती रही है। इसे भी विडम्बना कहा जाएगा कि भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान विराट कोहली को एक टेस्ट सीरीज के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करनी पड़ी। विराट कोहली की उपलब्धियों को देखते हुए वह शानदार ल और सम्मानजनक विदाई के हकदार थे। बीसीसीआइ से तनातनी के कारण वह इससे वंचित रहे। उम्मीद की जानी चाहिए कि मैदान में उनकी पारी बदस्तूर जारी प्र रहेगी। बल्ले से वह आज भी कमाल कर दिखाने का दम-खम रखते हैं।

Author