बीकानेर। पुलिस को घर का पता बताने से नाराज युवक ने पड़ोसी के दरवाजे पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।गोस्वामी चौक में रहने वाले मोहम्मद रफीक के घर के दरवाजे पर शुक्रवार की रात कुछ युवकों ने आग लगा दी। धुंआ घर के अंदर पहुंचा तो घर वालों की आंख खुल गई। छत से युवकों को देख शोर मचाया। युवक भाग खड़े हुए। मोहम्मद रफीक ने कोतवाली थाने में पड़ोसी सलमान, अल्ताफ और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसएचओ नवनीत ने बताया कि सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी अपराधियों की तलाश जारी है।
दरअसल सलमान के विरुद्ध नया शहर थाने में मारपीट का एक मुकदमा दर्ज है। पांच जनवरी की रात पंडित धर्मकांटे के पास सलमान और उसके साथियों ने दो युवकों के साथ मारपीट की थी। पुलिस उसे पकड़ने के लिए 13 जनवरी को गोस्वामी चौक गई थी। पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद रफीक के परिवार की महिलाएं बाहर ही बैठी थीं। पुलिस ने पता पूछा तो उन्होंने बता दिया। इस बात से सलमान नाराज हो गया। हालांकि पुलिस को सलमान नहीं मिला। अल्ताफ वहीं था, लेकिन पुलिस को देख भाग गया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। रफीक के भाई रशीद ने बताया कि सलमान ने उनको धमकी दी और रात को घर के दरवाजे पर आग लगा दी।