Trending Now












बीकानेर, कृषि महाविद्यालय बीकानेर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा माननीय राज्यपाल, राजस्थान की पहल शीर्षक “विश्वविद्यालय सामाजिक उत्तरदायित्व” के तहत कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा गोद लिए गए ग्राम कावनी, जिला बीकानेर में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है l यह शिविर दिनांक 10 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है l कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डॉ. राजीव कुमार नारोलिया ने बताया कि इस विशेष शिविर के दौरान स्वच्छता, पौधरोपण, कोरोना से बचाव व प्रसार रोकने के उपाय, सावधानियाँ व जागरूकता; सामाजिक बुराइयों को त्यागने पर व्याख्यान, मौसमी बीमारियों से बचने हेतु आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा व्याख्यान एवं उपाय के अलावा उद्यान विज्ञान विभाग के प्रशिक्षु विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण महिलाओं को मौसमी फलों के उत्पाद एवं उनके मूल्य संवर्धन का प्रशिक्षण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है l

अनुसंधान निदेशक डॉ.पी.एस.शेखावत, छात्र कल्याण निदेशक डॉ.वीर सिंह ने कावनी गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सम्मुख स्वच्छता अभियान की शुरुआत की तथा ग्राम वासियों एवं स्वयं सेवकों को स्वच्छता के महत्व एवं इसे दैनिक जीवन में अपनाने का संदेश दिया l ग्रामवासियों से आह्वान किया कि शिविर में अपनी अधिक से अधिक भागीदारी एवं उपस्थिति देकर लाभ प्राप्त करे l

Author