
बीकानेर,पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत आज दिनांक 14.01.2022 को योगेश यादव जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर तथा पवन कुमार भदौरिया पुलिस उपाधीक्षक वृत सदर बीकानेर के निकट • सुपरविजन में सत्यनारायण गोदारा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बीकानेर, मय टीम मुकेश कानि 704, जगदीश कानि 820, अशोक कुमार कानि 1048 द्वारा पुलिस लाईन चौराहा बीकानेर पर विशेष नाकाबंदी के दौरान अभियुक्त गुलफाम पुत्र बरकत अली जाति मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी मामा भांजा दरगाह के पास फड बाजार बीकानेर के कब्जे से शुद्ध 28.5 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MDMA जब्त किया गया व आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान जारी है व प्रकरण में इतनी अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ MDMA कहां से लाया व कहां में ले जा रहा था के बारे में गहनता पुर्वक अनुसंधान किया जा रहा है। सेवा